मॉनसून पर निर्भर करेगी शेयर बाज़ार की चाल

मुंबई 26 अगस्त (वार्ता): कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों तथा विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार में तेजी का क्रम पिछले सप्ताह भी जारी रहा। सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 303.92 अंक यानी 0.80 प्रतिशत तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 86.35 अंक यानी 0.75 अंक की बढ़त बनाने में कामयाब रहा। सप्ताह के चार में से तीन कारोबारी दिवस दोनों सूचकांक नये ऐतिहासिक स्तरों पर बंद हुये, हालाँकि शुक्रवार को बाजार की तेजी पर ब्रेक लग गया। बुधवार को बाजार में बकरीद की छुट्टी रही। सप्ताहांत पर सेंसेक्स 38,251.80 अंक पर और निफ्टी 11,557.10 अंक पर बंद हुआ। आने वाले सप्ताह में बाजार की चाल मानसून की प्रगति और विदेशी बाजारों के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करेगी। देश के एक चौथाई से ज्यादा हिस्से में इस साल सामान्य से कम बारिश हुई है तथा पिछले साल खरीफ मौसम की तुलना में इस साल अब तक बुवाई कम रही है। मौसम विभाग का कहना है कि कम बारिश वाले इलाकों में मानसून के जोर पकड़ने की संभावना है। निवेशकों की नजर मानसून की प्रगति पर रहेगी। पिछले सप्ताह मझौली कंपनियों में भी निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया जबकि छोटी कंपनियों में उन्होंने बिकवाली की। बीएसई का मिडकैप 1.51 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी में 16,552.74 अंक पर पहुँच गया। स्मॉलकैप सप्ताह के दौरान 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 16,864.43 अंक पर रहा। आलोच्य सप्ताह के दौरान सोमवार को विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच एलएंडटी और टाटा मोटर्स जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में आये जबरदस्त उछाल से सेंसेक्स 330.87 अंक की छलांग लगाकर 38,278.75 अंक और निफ्टी 81 अंक की बढ़त के साथ 11,551.75 अंक के नये शिखर पर पहुँच गया। मंगलवार को सेंसेक्स में सात अंक और निफ्टी में 19.15 अंक की बढ़त रही। गुरुवार को सेंसेक्स 51.01 अंकों की तेजी के साथ 38,336.76 अंक पर और निफ्टी 11.85 अंक की बढ़त के साथ 11,582.75 अंक पर पहुंच गया जो इनका अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस पर शुक्रवार को हालाँकि बैंकिंग सेक्टर में हुई बिकवाली के दबाव में बाजार की तेजी पर ब्रेक लगा और सेंसेक्स 84.96 अंक की गिरावट में करीब एक सप्ताह के निचले स्तर 38,251.80 अंक पर आ गया। निफ्टी भी 25.65 अंक लुढ़ककर 11,557.10 अंक पर बंद हुआ।