जस्टिस रणजीत सिंह की रिपोर्ट से अकाली दल घबराया : जाखड़

अमृतसर : बाबा बकाला में रक्खड़ पुन्निया के मेले में कांग्रेस पार्टी द्वारा करवाई गई विशाल कांफ्रैंस को संबोधित करते हुए पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा कि जस्टिस रणजीत सिंह की रिपोर्ट पेश होने के बाद बहिबल कांड के जनरल डायर लोगों के सामने आ जाएंगे। पूर्व विधायक जसबीर सिंह डिंपा तथा विधायक संतोख सिंह भलाईपुरा के नेतृत्व में करवाई गई इस कांफ्रैंस को संबोधित करते हुए सुनील जाखड़ ने कहा कि अकाली दल खुद को सिख पंथ का रखवाला कहलवाता है लेकिन असलीयत यह है कि वह 50 वर्षों से सिर्फ सिख संगतों को गुमराह करता आया है। जस्टिस रणजीत सिंह की रिपोर्ट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज समूचा अकाली दल आज इस रिपोर्ट से घबराया फिर रहा है क्याेंकि इस रिपोर्ट के सामने आने पर असली जनरल डायर लोगों के सामने आ जाएंगे जिन्होंने गुरु साहिब की बेअदबी करके सिखों के हृदयों को भारी ठेस पहुंचाई। जाखड़ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे कानून को अपने हाथ में न लें और परमात्मा पर विश्वास रखें। मोदी सरकार पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि  केन्द्र सरकार सिर्फ धनाढ्यों की सरकार है उसका गरीबों लोगों से कोई लेना देना नहीं है। कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब की हुई बेअदबी के मामले पर उस समय के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री बराबर के ज़िम्मेदार हैं और दोनों पर इस मामले में केस चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशों, रेत तथा शराब के सौदागर उनके विरुद्ध लगातार आरोप लगा रहे हैं लेकिन अगर हिम्मत है तो उनके खिलाफ हाईकोर्ट में केस करें। उन्होंने शिरोमणि कमेटी द्वारा जस्टिस रणजीत सिंह की रिपोर्ट को रद्द करने के दिये बयान पर बोलते हुए कहा कि गुरु घर बैठकर इन लोगों को सच्चाई का साथ देना चाहिए लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि बेअदबी के आरोपियों को फांसी की सज़ा होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने नागोके में वेरका चिलिंग सैंटर के लिए एक करोड़ रुपए, सहकारी बैंक की शाखा तथा बाबा बकाला के विकास के लिए अपने कोटे में से 10 लाख रुपए देने का भी ऐलान किया। तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि सिखी का सिद्धांत धर्म से राजनीति चलाना है और यही गुरु साहिबान ने बताया है लेकिन आज इसके बिल्कुल विपरीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि अकाली दल राजनीति के जरिये धर्म को चला कर सिख विरोधी कार्य कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि गुरु साहिब की बेअदबी करने वाले अकालियों से सिख कौम बदला ज़रूर लेगी। इस दौरान बाबा बकाला हल्के में चलती दो आईटीआई के लिए एक करोड़ रुपए की राशि देने का ऐलान भी किया।जसबीर सिंह डिंपा ने आये हुए नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि अकालियों को सत्ताहीन होने पर पंथ खतरे में और 84 के  दंगे याद आ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अकाली दल गुरु की गोलक से राजनीति कर रहा है। इस मौके पर विधायक हरमिंदर सिंह गिल, विधायक तरसेम सिंह डीसी, विधायक धर्मवीर सिंह अग्निहोत्री, विधायक कुलबीर सिंह जीरा, विधायक बलविंदर सिंह, विधायक सुखविंदर सिंह डैनी, विधायक अनूप सिंह भुल्लर, माता सुखविंदर कौर, सुखजिंदरराज सिंह लाली मजीठिया सहित भारी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।