राहुल गांधी यू.के. रिचमंड कौंसिल के कामकाज से हुए प्रभावित

लंदन, 27 अगस्त (मनप्रीत सिंह बद्धनी कलां) : कांग्रेस प्रधान राहुल गांधी ने यू.के. दौरे के दौरान रिचमंड कौंसिल मेयर हरबिन्द्र सिंह खोसा (बिन खोसा) द्वारा दी दावत में शामिल हुए। इस मौके पर कांग्रेस प्रधान से यू.के. के प्रधान कमलप्रीत सिंह धालीवाल, चेयरमैन बलविन्द्र सिंह गिल की दीनेवालीयां सहित यू.के. की विभिन्न ब्रांचों के पदाधिकारी और भारत से महारानी प्रनीत कौर, मनीष तिवाड़ी आदि शामिल हुए। राहुल गांधी ने इस समय कौंसिल के काम काज के बारे में जानकारी हासिल की और उन्होंने कहा कि वह भी चाहते हैं कि भारत में इसी तरह काम काज हो। इस मौके पर उन्होंने वर्ल्ड कैंसर केयर का एक जागरुकता पर्चा भी जारी किया और कुलवंत सिंह धालीवाल द्वारा पंजाब में 2000 नि:शुल्क कैंसर चैक अप कैम्प लगाने की घोषणा की। चेयरमैन बलविन्द्र सिंह गिल के गृह में रखी एक अन्य दावत में राहुल गांधी ने कुछ समय बच्चों के साथ बिताया और उनके साथ खेलें खेली। बच्चों के साथ प्यार जताने पर उन्होंने इस मौके पर एक रूठे बच्चे को मनाया। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस मौके पर रिचमंड कौंसिल के विभिन्न पार्टीयों के कौंसलर के अतिरिक्त सैम पटरोदा, शम्मी संघा, गुरमिन्द्र रंधावा, शरन गिल, जे एस सिद्धू, बहादर सिंह शेरगिल, रछपाल सिंह संघा, जिंदा शेरगिल, फकीर चंद सहोता, रंधावा, नचछत्र कलसी, अमृत सिंह बरमी, पवन दीवान, बलबीर सिंह, शीरा सिंह औलख, अमरप्रीत सिंह औलख कनाडा, बलजिन्द्र सिंह जैनपुरीया, हनी सेखों आदि उपस्थित थे।