मगरमच्छों से भरी नदी में अटकी अवैध नौका, सवारों की तलाश जारी

सिडनी, 27 अगस्त (एजैंसी) :  ऑस्ट्रेलिया में मछली पकड़ने की एक अवैध नौका के मगरमच्छों से भरी नदी में फंसने के बाद उस पर सवार दर्जनों विदेशी नागरिक दलदलीय वर्षावन में फंस गये हैं, जिनकी आज तलाश की जा रही है। ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल का कहना है कि कई संदिग्ध अवैध गैर-नागरिकों की पहचान की गयी है। हालांकि बल ने उनकी नागरिकता का खुलासा नहीं किया और नाही यह बताया कि वे लोग मछुआरे थे या फिर शरणार्थी।  अगर ये लोग शरणार्थी थे तो पिछले कई वर्षों में शरणार्थियों की नौका के ऑस्ट्रेलिया आने की यह पहली घटना होगी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया सामान्य तौर पर ऐसी नौकाओं को बीच से ही वापस भेज देता है। स्थानीय लोगों ने नाव पर सवार लोगों को कल जंगल में भागते हुए देखा। मीडिया में आयी खबरों के अनुसार ये लोग वियतनाम के रहने वाले हो सकते हैं, लेकिन बचाव कार्य में जुटे मरीन ने बताया कि नौका इंडोनेशियाई है। क्वींसलैंड पुलिस मिनिस्टर मार्क रेयान ने सरकारी प्रसारक एबीसी को बताया कि अभी तक 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं ब्रिस्बेन कुरियर मेल का कहना है कि अभी भी 20 लोग जंगलों में हैं।