एयरसैल मामला: चिदम्बरम का सीबीआई पर आरोप-पत्र लीक करने का आरोप, अदालत पहुंचे 


नई दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा, उपमा डागा पारथ) : पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने आज दिल्ली की एक अदालत में आरोप लगाया कि सीबीआई एयरसेल-मैक्सिस मामले में आरोप-पत्र के कुछ हिस्से मीडिया में लीक कर रही है ताकि मुद्दे को सनसनीखेज बनाया जा सके और ‘‘ न्यायिक प्रक्रिया का मखौल उड़ाया जा सके ’’।  विशेष न्यायाधीश ओपी सैनी ने एजेंसी को नोटिस जारी कर आठ अक्तूबर तक जवाब मांगा है। कांग्रेस के नेता की ओर से अधिवक्ता पीके दुबे और अर्शदीप सिंह ने इस बारे में आवेदन दाखिल किया था। इसमें आरोप लगाया है कि सीबीआई की दिलचस्पी अदालत में मामले की निष्पक्ष सुनवाई में नहीं है, बल्कि वह केवल मीडिया ट्रायल चाहती है।