न्यू कैलेडोनिया में महसूस किये गए भूकंप के झटके 

सिडनी, 29 अगस्त - न्यू कैलेडोनिया के पूर्वी तट पर आज 7.1 की तीव्रता वाले भूकंप के ज़बरदस्त झटके महसूस किये गए। भूकंप विज्ञानियों के मुताबिक इसके बाद सुनामी की छोटी-छोटी लहरें उठी परन्तु अभी तक किसी तरह के नुक्सान की कोई ख़बर नहीं है। अमेरिकी भूमी सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप का केंद्र दक्षिण प्रशांत महासागर में 27 किलोमीटर की गहराई में था। यह जगह नज़दीकी शहर टाडिन से 231 किलोमीटर दूर है। भूकंप स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर 2.52 बजे आया।