चौथे बिमस्टेक सम्मेलन में भाग लेने कल नेपाल जाएंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली, 29 अगस्त - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल नेपाल की राजधानी काठमांडू में चौथे 'बे ऑफ बंगाल इनीशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक को ऑपरेशन' (बिम्सटेक) की बैठक में भाग लेने के लिए जाएंगे। चौथा बिम्सटेक शिखर सम्मेलन कल से शुरू होने जा रहा है। पीएम मोदी 30 और 31 अगस्त को दो दिवसीय यात्रा पर काठमांडू में होंगे। बता दें कि 30- 31 अगस्त को काठमांडू में होने वाले चौथे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में दक्षिण एशियाई और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के सदस्य शामिल होंगे। गुरुवार को होने वाली इस बैठक में सदस्य देशों के बीच आतंकवाद सहित सुरक्षा के विविध आयाम, मादक पदार्थो की तस्करी, साइबर अपराध, आपदाओं के अलावा कारोबार एवं कनेक्टिविटी से जुड़े विषयों पर बातचीत की जाएगी। साथ ही आपसी सहयोग मजबूत बनाने पर जोर दिया जायेगा।