पठानकोट में देखे गए दो संदिग्ध

बमियाल, 1 सितम्बर (राकेश शर्मा) : सीमावर्ती कस्बा जनियाल के समीप गांव जनियाल में एक महिला ने चारा लेने के लिए अपने खेतों में जाते समय दो संदिग्ध व्यक्तियों के दिखने का समाचार प्राप्त हुआ है। जनियाल गांव  निवासी अनीता देवी पत्नी महेंद्र पाल ने बताया कि वह सुबह 11 बजे के करीब अपने खेतों में चारा लेने के लिए गई थी कि वहां पर मुझे दो संदिग्ध व्यक्तियों ने रोक कर नजदीकी गांव के नाम के बारे में पूछा परंतु जब मैंने नाम बताने से मना किया तो उनमें से एक व्यक्ति ने मेरा गला काटने की धमकी दी। जिससे भयभीत होकर मैं तुरंत वहां से भागकर अपने गांव की तरफ आ गई। अनीता ने बताया कि वह दोनों व्यक्ति 25 साल की उम्र के थे। उनमें से एक ने कुर्ता पजामा पहन रखा था तथा दूसरे ने पैंट शर्ट डाली हुई थी। अनीता ने बताया कि दोनों युवकों ने छोटी-छोटी दाढ़ी रखी हुई थी। वह पूर्ण पंजाबी भाषा बोल रहे थे। उसने बताया कि मैं भयभीत होकर अपने गांव में आई तथा तुरंत सरपंच को सूचित किया। इस मौके पर सूचना मिलते ही भारतीय सेना की यूनिट सिख लाई के नौजवानों ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान शुरू किया। करीब एक घंटा सर्च ऑपरेशन चलने के बाद कोई भी सुराग नहीं मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस जगह पर वह संदिग्ध देखे गए हैं इलाका जम्मू कश्मीर की गांव गुंदा की हद में पड़ता है तथा उस स्थान पर तीन के करीब गुर्जरों के डेरे उपस्थित हैं जो कि करीब दो महीने से खाली पड़े हैं। इसके अलावा उस स्थान पर एक घने पेड़ों के सहित नाला भी बहता है जो कि सीधा उज्ज दरिया से संपर्क करता है। जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियां इस घटना को गंभीरता से ले रही हैं तथा लगातार जांच पड़ताल कर रही हैं। इस विषय पर एसएचओ नरोट जैमल सिंह प्रीतम चंद का कहना है कि आज सुबह कस्बा जनियाल  के सरपंच द्वारा सूचना मिलने पर पता चला कि अनीता देवी को खेतों में दो संदिग्ध मिले हैं। जिस के संबंध में पुलिस प्रशासन लगातार छानबीन कर रहा है।