भारत और इंग्लैंड चौथे टैस्ट मैच का तीसरा दिन शुरुआती झटकों से उभरा इंग्लैंड

साउथम्पटन, 1 सितम्बर (भाषा) : इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शनिवार को यहां चाय के विश्राम तक दूसरी पारी में पांच विकेट पर 152 रन बना लिये है। चाय के विश्राम के समय बेन स्टोक्स 20 और जोस बटलर 22 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इंग्लैंड की कुल बढ़त अब 125 रन की हो गयी है। दिन के दूसरे सत्र में भारत को सबसे बड़ी सफलता कप्तान जो रूट के विकेट के रूप में मिली जो मोहम्मद शमी के थ्रो पर रन आउट हुए। मोहम्मद शमी (40 रन पर दो विकेट) ने लंच से ठीक पहले जेनिंग्स को पगबाधा आउट किया। लंच के बाद पहली ही गेंद पर उन्होंने जानी बेयरस्टा (00) को भी चलता किया। इसके बाद अगले 14 ओवर तक रूट और स्टोक्स ने भारतीय गेंदबाजी का डटकर सामना किया। इस दौरान शमी ने शानदार गेंदबाजी की और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया। भारत की सटीक गेंदबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस सत्र में इंग्लैड़ के बल्लेबाज सिर्फ 60 रन जोड़ सके। सत्र में भारत के लिए सबसे अहम क्षण पारी के 46वें ओवर में आया जब स्टोक्स के शॉट पर रूट रन चुराने की कोशिश में अपना विकेट गवां बैठे। मिडविकेट पर खड़े शमी का थ्रो सीधे विकेट पर जा लगा और रूट क्रीज से बाहर थे। रविचंद्रन अश्विन (बिना विकेट के 46 रन) ने लंबी स्पैल डाली। उन्हें कोई सफलता नहीं मिली लेकिन उन्होंने सधी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को रन बनाने के ज्यादा मौके नहीं दिये। लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 92 रन था। रूट और जेनिंग्स ने तीसरे विकेट के लिये 59 रन जोड़े। मोहम्मद शमी ने लंच से ठीक पहले जेनिंग्स को पगबाधा आउट किया। बल्लेबाज ने डीआरएस का सहारा लिया लेकिन उससे भी उन्हें फायदा नहीं मिला। सुबह इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के छह रन से आगे खेलना शुरू किया। जेनिंग्स और एलिस्टेयर कुक (12) ने धीमी शुरुआत की। जसप्रीत बुमराह ने 13वें ओवर में कुक को दूसरी स्लिप में खड़े केएल राहुल के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलायी। मोईन अली (नौ) को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये भेजा गया लेकिन इंग्लैंड का यह दांव नहीं चला। इशांत शमा्र ने 16वें ओवर में उन्हें आउट किया। राहुल ने फिर से नीचा रहता हुआ कैच लिया जब रीप्ले से भी साफ हो गया कि कैच सही तरह से लिया गया तो मोईन को पवेलियन की राह पकड़नी पड़ी।