अमेरिका का पाकिस्तान को बड़ा झटका, 300 मिलियन डॉलर की मदद की रद्द

वाशिंगटन, 02 सितंबर - अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाले 300 मिलियन डॉलर की मदद को रद्द कर दिया है। ट्रंप प्रशासन ने इससे पहले आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई में इस्लामाबाद की असफलता के चलते यह फंड रोक दिया था, हालांकि अब बताया जा रहा है कि इस फंड को रद्द करने का निर्णय लिया है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान पर अरबों डॉलरों की मदद मिलने के बावजूद अमेरिका से धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था। ऐसे में अब यह ताज़ा कदम को दोनों देशों के बिगड़ते रिश्तों की एक बानगी की तरह देखा जा रहा है।