दिल्ली समेत पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की संभावना

नई दिल्ली, 02 सितंबर -  देश के अलग-अलग हिस्सों में शनिवार (1 सितंबर) को भारी बारिश हुई। दिल्ली में भी शनिवार की सुबह जमकर बारिश हुई, जिसकी वजह से पूरे शहर में जलभराव की स्थिति बन गई थी। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक देश की राजधानी दिल्ली समेत पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। जिसको लेकर विभाग द्वारा उन सभी राज्यों को लेकर चेतावनी जारी की गई है। वहीं विभाग की तरफ से पू्र्वोत्तर में अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और उत्तरी राज्य उत्तराखंड के कुछ इलाकों में आज मूसलाधार बारिश की संभावना बताई गई है।