वर्षा के कारण फल-सब्ज़ियों में कारोबार कमज़ोर

नई दिल्ली, 2 सितम्बर (एजेंसी) वर्षा के कारण मांग कमजोर होने से आजादपुर मंडी में फल-सब्जियों की कीमतों में मंदे का रुख रहा।  वर्षा के कारण उठाव न होने के कारण सेब के भाव 5/10 रुपए मुलायम होकर कश्मीरी सेब के भाव 25/40 रुपए तथा शिमला के सेब के भाव 55 रुपए प्रति किलो रह गये। केला भी उठाव न होने से 50/150 रुपए घटकर 1000/ 1300 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। विदेशी फलों में भी मांग कमजोर होने से यूएसए सेब के भाव 2400/2600 से घटकर 1700/2500 रुपए तथा फू जी के भाव 2500/2700 से घटकर 2000/2500 रुपए प्रति 20 किलो रह गये। न्यूजीलैंड के किवी के भाव 100 रुपए घटकर 600/900 रुपए प्रति 3 किलो रह गये। उत्पादक क्षेत्रों से प्याज की आवक 53 गाड़ी के लगभग होने तथा मांग घटने से प्याज के भाव 300/550 रुपए प्रति 40 किलो पर सुस्त रहे। कोल्हापुर से नई प्याज की आवक 4/5 गाड़ी के लगभग की रही। मंडी में इसके भाव 450/550 रुपए प्रति 40 किलो बोले गये। आलू भी ग्राहकी कमजोर होने से 400/900 रुपए प्रति 50 किलो पर सुस्त रहा। हालांकि हल्दवानी भी आलू के भाव 1100/ 1150 रुपए पर टिके रहे। मांग कमजोर होने से अदरक के भाव पांच रुपए गिरकर 30/35 रुपए प्रति किलो रह गये। मंडी में अदरक की आवक 16 गाड़ी के लगभग की रही। नींबू भी मांग के अभाव में 500 रुपए घटकर 2500/3000 रुपए प्रति क्विंटल रह गये।