30 करोड़ डॉलर अपनी जेब से खर्चें हैं, अमेरिका रीइंबर्स करे - पाक विदेश मंत्री 

इस्लामाबाद, 3 सितंबर - अमेरिका की तरफ से पाकिस्तान को दी जाने वाली 30 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता रोकने के बाद अब पाकिस्तान के विदेश मंत्री एसएम कुरैशी ने कहा है कि अमेरिका की तरफ से दिए जाने वाले पैसे न तो कोई मदद थी और न ही कोई सहायता। ये गठबंधन सहायता निधि के तहत दिए जाने वाला फंड था। उन्होंने कहा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने के हमारे साझा लक्ष्य पर हमने ये पैसे खुद के संसाधनों से खर्च किए हैं।अमेरिका को ये पैसे पाकिस्तान को रीइंबर्स करने थे लेकिन अभी तक उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। वहीं इस मामले में पेंटागन के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल कोन फॉकनर ने कहा, 'पाकिस्तान को सुरक्षा सहायता रोकने की घोषणा जनवरी 2018 में की गई थी।’