रफेल नडाल, डेल पेत्रो, इस्नर अमरीकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

न्यूयार्क, 3 सितम्बर (एजैंसी) : गत विजेता रफेल नडाल रविवार को 8वीं बार अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे जहां उनका मुकाबला डोमीनिक थिएम से होगा। नडाल 2018 में केवल 3 खिलाड़ियों से हारे हैं जिनमें थिएम शामिल हैं। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नडाल ने निकोलोज बसिलाशविली को न्यूयार्क में 6-3, 6-3, 6-7 (6/8), 6-4 से हराया। निकोलोज अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचने वाले जॉर्जिया के पहले खिलाड़ी हैं। स्पेन के 32 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ‘यह मेरे लिए एक बड़ी जीत है।’ नडाल 2010, 2013 और 2017 में अमेरिकी ओपन जीत चुके हैं। वर्ष 2009 के विजेता जुआन मार्टिन डेल पेत्रो ने क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच को 6-4, 6-3, 6-1 से हराकर लगातार तीसरे साल अमेरिकी ओपन के अंतिम 8 में जगह बनाई। वह अब जॉन इस्नर से भिड़ेंगे जो प्रतियोगिता में बने हुए आखिरी अमेरिकी पुरूष खिलाड़ी हैं। इस्नर ने कनाडा के मिलोस राओनिक को 3-6, 6-3, 6-4, 3-6, 6-2 से हराकर अंतिम 8 में प्रवेश किया। थिएम ने 2017 के उप-विजेता केविन एंडरसन को 7-5, 6-2, 7-6 (7/2) से हराकर पहली बार अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। रफेल नडाल थिएम के खिलाफ  7 मुकाबले जीत चुके हैं जबकि तीन में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। इस साल मई में मैड्रिड ओपन में थिएम ने रफेल नडाल को हराया था। रफेल नडाल ने कहा, ‘थिएम एक बेहतरीन विपक्षी है, उनकी सर्विस शानदार है और आज केविन के खिलाफ उन्हें बड़ी जीत मिली।’