तरसेम सैनी गुट ने की शैलरों में धान लगाने की घोषणा

जालन्धर, 3 सितम्बर (शिव शर्मा) : जहां शैलर मालिकों के गुट ने बैंक गारंटी देकर धान की अलाटमैंट   करवाने की नीति का विरोध करते हुए शैलरों में इस बार धान लगाने से इंकार कर दिया था परंतु दूसरी ओर पंजाब शैलर मालिक एसोसिएशन के प्रधान तरसेम सैनी ने धान न लगाने की किसी भी घोषणा का समर्थन न करते हुए कहा कि वह किसानों व सरकार को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आने देंगे और इस बार वे अपने शैलरों में धान लगाएंगे ताकि किसी तरह की समस्या न हो। पटियाला में राज्य संगठनों के सदस्यों के साथ की गई बैठक के बाद पंजाब शैलर मालिक एसोसिएशन के प्रधान तरसेम सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह सरकार को विश्वास दिलाते हैं कि वह थान की खरीद के दौरान उसे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आने देंगे। सरकार की धान नीति का विरोध करते हुए शैनी ने कहा कि जिन्होंने फर्म की सिविल रिपोर्ट लेकर सही शैलरों की पहचान की है और सरकार ने काम देकर नीति जारी करके सही काम करने वालों को उत्साहित किया है, वहीं बैंक गारंटी के बारे वह सरकार को पहले भी कह चुके हैं कि बैंक गारंटी उन शैलर मालिकों से ली जाए जिन शैलरों की छंटाई का काम सही नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जो लोग 5 प्रतिशत  गारंटी न देने की बात कर रहे हैं पहले वह स्वयं मान गए थे। वह सरकार की नीति की 5 प्रतिशत गारंटी नहीं मानी थी बल्कि सरकार से मांग की थी कि 5000 एम.टी.से अधिक कोई भी शैलर मालिक धान नहीं लेना चाहता है और उसके बाद 5 प्रतिशत गारंटी ली जाए तथा 5000 एम.टी. धान सभी शैलरों में बिना 5 प्रतिशत गारंटी के अलाटमैंट की जाए। सैनी ने बताया कि वह जल्द ही सरकार से बातचीत करके 5000 एम.टी. तक बिना 5 प्रतिशत गारंटी की अलाटमैंट करवाने का प्रयत्न करेंगे, जिसके साथ शैलर इंडस्ट्री को कोई नुक्सान हो। वे किसी तरह का कोई बहिष्कार करने के में नहीं हैं। इस मौके गुरदीप सिंह चीमा, महासचिव पंजाब राईस मिल्लर एसोसिएशन, गुरमेज सिंह चेयरमैन पटियाला राईस मिल्लर एसोसिएशन, अमरजीत सिंह, जसविंदर सिंह राणा, भुनरहेड़ी, चमन लाल गोयल, अशोक कुमार मोढी, अजीत सिंह देवीगढ़, तीरथ बांसल, सरबजीत सिंह, रजिंदर पप्पू टौहड़ा, राकेश बांसल रिंकू, अनिल सिंगला, विजय कुमार, रजिंदर सिंह भुनरहेड़ी, सुखविंदर सिंह आदि उपस्थित थे।