अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में गिरावट जारी, 71.56 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा

नई दिल्ली  04 सितंबर - अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में गिरावट लगातार जारी है, और मंगलवार को कारोबार के दौरान उसने फिर 71.37 रुपये प्रति डॉलर की नई गहराइयों को छुआ. समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, अमेरिकी डॉलर की बढ़ती मांग की वजह से रुपये में गिरावट आ रही है, और इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में सोमवार को 71.21 के बंद की तुलना में 71.24 की नीचाई पर खुलने के बाद वह और गिरा, और 71.37 पर पहुंच गया.