कैप्टन ने गडकरी से की मुलाकातर् राज्य में राज मार्गों के विस्तार का अनुरोध किया


नई दिल्ली, 4 सितम्बर (भाषा) : पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह ने केन्द्रीय पर्यटन मंत्री नितिन गडकरी से आज मुलाकात की और उनसे राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार एवं सुधार और सीमावर्ती इलाकों में सड़कों का विकास करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे और आनंदपुर साहिब-नैना देवी राजमार्ग पर भी संपर्क को बेहतर बनाने का अनुरोध किया। पंजाब के मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से राजस्थान और सरहिन्द सहायक नहरों की मरम्मत को लेकर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने ट््वीट किया,‘‘पंजाब में राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार और सुधार पर चर्चा के लिए नितिन गडकरी जी से मुलाकात की। सीमावर्ती सड़कों, दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे और श्री आनंद साहिब-श्री नैना देवीजी मंदिर को जोड़ने का अनुरोध किया। राजस्थान और सरहिन्द सहायक नहरों की मरम्मत को लेकर भी चर्चा की।’’ गडकरी ने भी ट््वीट कर बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने उनसे मुलाकात की। उन्होंने बताया, ‘‘हमने राज्य में चल रही राजमार्ग परियोजनाओं पर चर्चा की।’’