अध्यापक हरिन्दर सिंह गरेवाल ने जीता प्रधानमंत्री का दिल

पटियाला, 05 सितंबर - (चहल) - अध्यापक दिवस की पूर्व संध्या मौके देशभर से राष्ट्रीय पुरुस्कारों के लिए चुने गए अध्यापकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रिहायश में चाय पार्टी दी। जिस दौरान उन्होंने देशभर से राष्ट्रीय पुरुस्कारों के लिए चुने गए अध्यापकों के साथ उनकी प्राप्तियों के बारे संवाद रचाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के अध्यापक हरिन्दर सिंह गरेवाल की शिक्षा के क्षेत्र में प्राप्तियां और सरगर्मियों से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने गरेवाल को मुबारकबाद और प्रोत्साहन देने के साथ-साथ ट्वीट करके निजी रूप में गरेवाल की प्रशंसा की और शुभकामनाएं दीं। मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि हरिन्दर सिंह गरेवाल एक मिसाल है। मोदी ने कहा कि गरेवाल की तकनीक भरपूर शंशनिक विधियां और तजुर्बे बेमिसाल हैं। उल्लेखनीय है हरिन्दर सिंह गरेवाल पटियाला क्षेत्र के नाभा शहर का वासी है और सरकारी प्राथमिक स्कूल पुराना हाईकोर्ट नाभा में सेवाएं निभा रहा है। उसने अब तक चार सरकारी स्कूलों के लिए निजी यत्नों से तकरीबन 1.25 करोड़ रुपए ख़र्च करके, स्मार्ट स्कूलों में तबदील किया है। जिसके तहत आज देश के उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू गरेवाल को अध्यापक दिवस के मौके राष्ट्रीय पुरुस्कार प्रदान करेंगे।