भारत-अमेरिका के बीच टू प्लस टू वार्ता आज

नई दिल्ली, 06 सितंबर - भारत-अमेरिका के रक्षा- विदेश मंत्रियों की टू प्लस टू वार्ता के लिए अमेरिकी रक्षा मंत्री जैम्स मैटिस और विदेश मंत्री माइक पोम्पियो देर शाम दिल्ली पहुंचे। आज दोनों विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से द्विपक्षीय मुद्दों पर बात करेंगे। टू प्लस टू वार्ता से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ बैठक होगी। टू प्लस टू वार्ता के बाद संयुक्त बयान जारी होगा और दोनों अमेरिकी मंत्रियों की पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अहम बैठक होगी। इस दौरान भारत-अमेरिका के बीच कई अहम रक्षा समझौते होने वाले हैं। साथ ही दोनों देश ड्रोन बेचने और सैटेलाइट डाटा के आदान-प्रदान को लेकर भी समझौता कर सकते हैं। इसके अलावा मुख्य रूप से आतंकवाद, अफगानिस्तान और ईरान पर विस्तार से चर्चा होगी।