सवर्णों ने एससी-एसटी एक्ट संशोधन के खिलाफ बिहार में रोकी ट्रेन, हाईवे जाम

भोपाल, 06 सितंबर - एससी-एसटी एक्ट में केंद्र सरकार द्वारा किए गए संशोधन के विरोध में सवर्णों ने आज भारत बंद बुलाया है। बिहार में बंद का खासा असर देखा जा रहा है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। लखीसराय जिले में लोगों ने एनएच-80 पर जाम लगा दिया है। वहीं छपरा में सवर्णों ने एनएच-19 पर जाम लगा दिया है। वहीं मधुबनी में सवर्ण समाज से जुड़े लोगों ने एनएच-105 पर जाम लगा दिया है। इसके अलावा आरा रेलवे स्टेशन के पास लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को रोक दिया गया है। सवर्णों द्वारा बुलाए गए बंद को देखते हुए देश के अलग-अलग हिस्सों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। खास तौर पर मध्य प्रदेश में सुरक्षा और भी कड़ी है। छतरपुर, शिवपुरी, भिंड, अशोकनगर, गुना और ग्वालियर समेत कई जगहों पर धारा-144 लागू है।