पाकिस्तान आतंकवाद को रोके, तो हम भी 'नीरज चोपड़ा' बन जाएंगे - बिपिन रावत

नई दिल्ली, 06 सितंबर - सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद रोके तो भारतीय सेना भी नीरज चोपड़ा की तरह पेश आएंगे। बता दें कि एशियन गेम्स में भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया था और उसके बाद उन्होंने इसी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम के पास जाकर उससे हाथ मिलाया था। नीरज चोपड़ा की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी और लोगों ने उनकी जमकर तारीफ भी की थी।