यू.के. द्वारा हर वर्ष 2500 किसान बाहर से मंगवाने की घोषणा

लंदन, 6 सितम्बर (मनप्रीत सिंह  बद्धनी कलां): यू.के. सरकार द्वारा हर वर्ष 2500 किसानों को बाहर से मंगवाने के लिए नया किसान वीज़ा शुरू किया जा रहा है। यह किसान फल व सब्ज़ियों के खेतों में 6 माह रह कर कार्य कर सकेंगे। ब्रैगजैट के बाद यू.के. सरकार की नई रणनीति के अनुसार 2500 गैर यूरोपियन श्रमिक को मंगवाने के लिए यू.के. के किसानों को आज्ञा दी गई है ताकि खेतों में कार्य करने वाले श्रमिकों की कमी को पूरा किया जा सके। राष्ट्रीय किसान यूनियन ने खेतों में काम करने वाले मज़दूरों की कमी होने के कारण थोड़े समय के लिए बाहर से श्रमिक मंगवाने की मांग की थी। नई स्कीम जो अगली गर्मियों से दो वर्ष के लिए होगी, जिसमें गैर यूरोपियन लोग जो यू.के. में कार्य करने के लिए आते हैं, वह फलों व सब्ज़ियों के खेतों में काम करने के लिए 6 माह ठहर सकते हैं। इंडस्ट्री के अनुसार कृषि सैक्टर में ये.के. में 75000 आरज़ी श्रमिकों की ज़रूरत है। गृह मंत्री साजिद जावेद ने कहा है कि बर्तानवी किसानों का यू.के. की आर्थिकता में बड़ा योगदान है व सरकार द्वारा किसानों की हर संभव सहायता की जाएगी। इस नई स्कीम से किसानों को रुत मज़दूरों की कमी को पूरा करने में सहायता मिलेगी। इम्मीग्रेशन  के विशेषज्ञ वकील गुरपाल सिंह उप्पल ने कहा कि इस स्कीम का भारतीय व खासतौर पर पंजाबियों को भी लाभ होगा, क्योंकि पंजाबी खेतों में काम करने के विशेषज्ञ हैं।