एस.सी./एस.टी. एक्ट में संशोधन के खिलाफ फगवाड़ा पूर्ण रूप से रहा बंद 

फगवाड़ा, 6 सितम्बर (प्रिथीपाल सिंह बोला/विजय छाबड़ा): एस.सी./एस.टी. एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के उल्ट कानून में संशोधन करने के खिलाफ जनरल समाज द्वारा भारत बंद के दिए गए आह्वान को फगवाड़ा में जबर्रदस्त सफलता मिली। फगवाड़ा शहर पूर्ण रुप में बंद रहा। स्कूल, कॉलेज भी बंद रहे। सड़कों पर ट्रैफिक भी बहुत कम देखा गया, पूरा दिन पुलिस फोर्स शहर में गश्त करती रही। बतानेयोग्य है कि फगवाड़ा बंद पूर्ण रुप से शांति से गुजर जाने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। जनरल समाज फगवाड़ा ने बंद के मद्देनजर शहर में रोष मार्च निकाल कर एस.डी.एम. कार्यालय पहुंच ज्ञापन देने का कार्यक्रम था, लेकिन शहर में अमन-शांति बनाए रखने व प्रशासन को सहयोग करते हुए समाज के लोगों ने रोष मार्च का कार्यक्रम स्थगित कर दिया व गांधी चौंक फगवाड़ा में रोष धरना देकर सरकार सहित प्रत्येक उस राजनैतिक पार्टी व नेता की आलोचना व निंदा की गई जो दलित वोट को खुश करने के लिए समाज के जनरल वर्ग से भेदभाव कर रहे व एस.सी./एस.टी. एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को उलटाने के लिए संसद में शोध बिल का समर्थन कर जनरल वर्ग के करोड़ों लोगों से सरेआम धक्का कर रहे हैं। धरने को संबोधन करने वालों में जनरल समाज मंच के राज्य प्रधान फतेह सिंह, राज्य जनरल सचिव गिरीश शर्मा, फगवाड़ा प्रधान एडवोकेट विजय शर्मा, कोर कमेटी सदस्य प्रिंसीपल निर्मल सिंह, हरजिंदर सिंह खालसा, अशोक सेठी, नरेश भारद्वाज, राकेश दुग्गल, जसबीर सिंह भुल्लाराई, पार्षद अनुराग मानखंड, पार्षद संजीव बुग्गा, डा. जवाहर धीर, अवतार सिंह मंड, चंद्र रेखा शर्मा निक्की, सुमन शर्मा, तिलकराज कलूचा के अतिरिक्त अन्य लोगाें ने भी संबोधन किया व कानून में संशोधन की जोरदार शब्दों में निंदा करते हुए राजनैतिक पार्टियों को चेतावनी देते हुए आगाह किया कि जनरल समाज और धक्केशाही बर्दाश्त नहीं करेगा व अगर जरुरत पड़ी तो आने वाले लोकसभा चुनाव में समाज नोटा बटन दबाने को विवश होगा। फगवाड़ा की एस.डी.एम. डा. सुमित मुध व ए.एस.पी. फगवाड़ा संदीप मलिक व पुलिस प्रशासन के सीनियर अधिकारी धरनास्थल पर पहुंचे व जनरल समाज मंच से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन लिया। इस अवसर पर पार्षद राज कुमार गुप्ता, पार्षद रामपाल उप्पल, पार्षद कुलबिंदर सिंह किंदा, संजू चाहल, तरलोचन सिंह, हरजीत सिंह किन्नड़ा, मोहन सिंह साईं, ओम प्रकाश गुप्ता, राम कुमार चड्डा, शविंदर निश्चल, हरबंस लाल के अतिरिक्त बड़ी संख्या में लोग रोष धरने में शामिल हुए। एस.पी. फगवाड़ा मनदीप सिंह ए.एस.पी. संजीव मलिक, डी.एस.पी. जांच मनप्रीत सिंह ढिल्लों की निगरानी में भारी संख्या में पुलिस फोर्स शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनाती रही।