पनबसों का चक्का जाम 10 कों

अमृतसर, 6 सितम्बर (गगनदीप शर्मा) : पंजाब रोडवेज/पनबस कंटरैक्ट वर्कर्ज यूनियन की स्टेट कमेटी के फैसले के मुताबिक सरकार की विरोधी नीतियों के रोष स्वरूप 10 सितम्बर को पंजाब के 18 रोडवेज डिपूओं की पनबसों के चक्के जाम करके रोष रैलियां की जाएंगी। आज अमृतसर-1 व अमृतसर-2 के पनबस वर्कर्ज द्वारा पंजाब रोडवेज डिपो के गेट नंबर-2 पर गेट रैली करके सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। अमृतसर-2 के सीनियर उपाध्यक्ष स. जोध सिंह ने कहा कि सरकार व मैनेजमेंट द्वारा स्टेट कमेटी के कई बार बैठक करके आधिकारित मांगों को मान लिए जाने का दिलाया गया भरोसा अभी तक सच साबित नहीं हो सका। यदि अभी भी उनकी मांगों को फौरी तौर पर लागू नहीं किया जाता तो वे पंचायती चुनावों में कांग्रेसी उम्मीदवारों का मुकम्मल तौर पर बहिष्कार करके अपना विरोध जाहिर करेंगे। अपनी प्रमुख मांगों का जिक्र करते हुए स. जोध सिंह ने कहा कि पनबस में कार्यरत समूह वर्कर्ज को तर्जुबे के आधार पर रैगुलर किया जाए। ठेकेदार को विभाग से बाहर करके समूह वर्कर्ज को विभाग में मर्ज किया जाए। 7-8 सालों से कार्यरत वर्कर्ज के वेतनों में बढ़ौतरी की जाए। वर्कर्ज पर लगाई गई कंडीशनज रद्द की जाएं। टिकट की जिम्मेदारी यात्रियों की घोषित की जाए। किसी भी वर्कर्ज की मृत्यु होने पर उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 10 लाख मुआवजा दिया जाए। इस मौके पर अमृतसर-2 के प्रधान केवल सिंह, अमृतसर-1 के प्रधान तरजिंदर सिंह जैंकी, महासचिव बलजीत सिंह, सेंटर बॉडी मैंबर बलजिंदर सिंह, गुरमेज मसीह वर्कशाप, अमनदीप सिंह मैकेनिक, प्रगट सिंह इत्यादि भी मौजूद थे।