स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिलावटखोरों के विरुद्ध छापेमारी

मलोट, 6 सितम्बर (गुरमीत सिंह मक्कड़): स्वास्थ्य विभाग ने  फूड सैक्रेटरी स. काहन सिंह पन्नू द्वारा मिले निर्देशों पर नकली खाद पदार्थों की बिक्री को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर मुहिम चुलाई हुई है, जिसके तहत गत देर सायं स्वास्थ्य विभाग की टीम फूड कमिश्नर कंवलप्रीत सिंह, इंस्पैक्टर डा. तरुण बांसल, हरजीत सिंह, तरसेम लाल, चरणदास आदि पर आधारित टीम द्वारा गुड़ बाज़ार स्थित सिडाना टी कम्पनी से देसी घी बरामद करके 5नमूने भर जांच के लिए आगे भेज दिये हैं। मिली जानकारी के आधार पर टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए स्थानीय गुड़ बाज़ार में सिडाना टी स्टाल पर छापेमारी करके लगभग 48 किलो देसी घी बरामद किया है। उन्होंने कहा कि वह आगे भी कार्रवाई जारी रखेंगे व जिस कम्पनी में घी तैयार होता उस पर भी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि उक्त फर्म के मालिक सीपा सिडाना को जब गोदाम की जांच करवाने के लिए कहा तो उन्होंने इन्कार कर दिया। इस दौरान समय में पड़े खला कारण दुकानदार अपने गोदामों से स्टाक उथल-पुथल करने में कामयाब रहा, जिस उपरांत उनकी टीम ने फूड सैक्रेटरी काहन सिंह पन्नू से सम्पर्क करके इस सारे मामले को उनके ध्यान में लाया। उसके बाद फूड सैक्रेटरी के निर्देशों पर एस.पी. इकबाल सिंह मौके पर पहुंचे व उनकी सख्ती कारण दुकानदार द्वारा फर्म के दोनों गोदामों की जांच करवाई गई, जहां कोई बरामदगी नहीं हो सकी। इस कार्रवाई दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को 48 किलो देसी घी मिला।