एशियाई खेलों में कांस्य का पदक विजेता खिलाड़ी चाय बेचने को मजबूर

नई दिल्ली, 07 सितंबर - इंडोनेशिया के जकार्ता में संपन्‍न हुए एशियन खेलों में जहां भारत ने 15 गोल्‍ड, 24 सिल्‍वर और 30 कांस्‍य पदक हासिल किये, वहीं एक ऐसा भी पदक विजेता खिलाड़ी है जिसे अपने घर की रोजी-रोटी चलाने के लिए दिल्‍ली में चाय बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उसे एशियाड में कांस्‍य पदक हासिल हुआ। 23 साल के हरीश अपनी टीम के साथ स्‍वदेश लौटा तो एयरपोर्ट पर उनके स्‍वागत के लिए एक व्‍यक्ति भी नहीं थे। उसने बताया, उनके पिता ऑटो चलाते हैं और वो चाय की दुकान चलाता है। उसके परिवार में बहुत लोग हैं, लेकिन उसमें कमाने वाले कम हैं और यही कारण है कि उसे परिवार चलाने के लिए चाय बेचना पड़ता है। हरीश ने कहा, मुझे एक सरकारी नौकरी चाहिए जिससे मैं अपने परिवार वालों का सपोर्ट कर सकूं।