नौका वाहक विर्क, समाघ व कबड्डी महिला खिलाड़ी मनप्रीत कौर का मानसा पहुंचने पर स्वागत

मानसा, 7 सितम्बर (गुरचेत सिंह फत्तेवालिया/बलविंदर सिंह धालीवाल/राविंदर सिंह रवी) : जकारता में हुईं 18 वीं ऐशियन खेलों में देश की झोली तगमे पाने वाले ज़िला मानसा से संबंधित नौका वाहक स्वर्ण सिंह विर्क व सुखमीत सिंह समाघ, कबड्डी खिलाडिन मनप्रीत कौर का मानसा पहुंचने पर जिला निवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जैसे ही यह तीनों खिलाडी रेलवे स्टेशन मानसा में पहुंचे तो बडी संख्या में उपस्थित लोगों ने उनको जी आयां कहा। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के हलका विधायक नाज़र सिंह मानशाहिया, कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक अजीतइंदर सिंह मोफर, अकाली नेता मलकीत सिंह समाओं व अन्यों ने खिलाडियों की हौंसला अ़फजाई की व लोगों ने खिलाडियों पर फूलों की वर्षा की व हार पहनाए। खुली जीप में स्वार खिलाडियों के समक्ष नौजवानों द्वारा मोटरसाइकिल लगाए हुए थे व साथ ही कारों, जीपों का बड़ा काफिला था। यह काफिला शहर के बाजारों में से होता हुआ बच्चत भवन में पहुंचे जहां अपनीत रियात ज़िलाधीश मानसा, मनधीर सिंह एस. एस. पी. व अन्य अधिकारियों ने विर्क, समाघ व मनप्रीत को बधाईं देते कहा कि उन्होंने पंजाब व देश का नाम कौमातरी स्तर पर रौशनाया है, जो मान वाली बात है। इस अवसर पर सरदूलगढ़ हलके के अकाली विधायक दिलराज सिंह भूंदड,  राजेश त्रिपाठी एडीसी (ज), एडीसी विकास गुरमीत सिह सिद्धू, अभीजीत कपलिश एसडीएम मानसा, लतीफ अहिमद एसडीएम सरदूलगढ़, सिमरजीत सिंह लंग डीएसपी मानसा, कबड्उी कोच जसवीर सिंह लाली, नेहरू युवा केंदर के कोआर्डिनेटर परमजीत कौर सोहल, स्टेट लेखाकार संदीप घंड, युवक सेवाएं विभाग के सहायक डायरैक्टर रघवीर सिंह मान, खेल कुमैंटेटर बलवंत सिंह भीखी के अलावा खिलाडियों के परिजन व गांव निवासी व खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
मेरी प्राप्ति के लिए ‘अजीत समाचार’ का बड़ा योगदान : ओलंपियन विर्क : ऐशियन खेलों में तगमे जीतने वाले खिलाडियों का स्वागती काफिला जैसे ही कोर्ट रोड पर ‘अजीत समाचार’ सब आफिस निक्ट पहुंचा तो ओलंपियन व अर्जन अवार्डी स्वर्ण सिंह विर्क, सुखमीत सिंह समाघ व कबड्डी खिलाडिन मनप्रीत कौर काफिला रोक कर विशेष तौर पर ‘अजीत समाचार’ उप कार्यालय में पहुंचे। उनका अजीत समाचार के स्टाफ व अन्य गणमान्यों द्वारा भव्य स्वागत करते फूलों के गुलदस्ते भेंट किए। सीनियर नौका वाहक विर्क ने बातचीत करते कहा कि उसकी प्राप्ति में ‘अजीत समाचार’ का बड़ा योगदान है, जिसको वह कभी भुला नहीं सकता। उन्होंने बताया कि खेल शुरू करने से ले कर आज तक ‘अजीत समाचार’ द्वारा दी गई हल्लाशेरी ने उसकी मंजिल को इतना निकट किया। विर्क व समाघ ने कहा िक उनका अगला निशाना 2020 में बीजिंग (चीन) में ओलंपिक में से सोन तगमा जीतना है। मानसा कैंचियां चौंक का नाम तीनों खिलाडियों के नाम समर्पित : बच्चत भवन के समारोह के बाद तीनों खिलाडियों को ज़िला प्रशासन व खेल विभाग के अधिकारी मानसा कैंचियां चौंक पर ले गए, जहां रस्मी तौर पर चौंक को इन खिलाडियों के नाम पर समर्पित किया गया।