कैलगरी में बिना ड्राइवर के बस की शुरुआत इस सप्ताह

कैलगरी, 7 सितम्बर (जसजीत सिंह धामी) : कैलगरी में बिना ड्राइवर के बस सेवा इस सप्ताह के अंत में शुरू हो जाएगी। यह बस कैलगरी जू से टैलस स्पार्क तक चलेगी। इस बस की जांच गत दिवस की गई तथा इसमें संघीय एवं स्थानीय नेताओं ने सफर किया। कैलगरी ट्रांसर्पोटेशन महासचिव माइकल थामसन ने इस पर खुशी प्रकट करता कहा कि यह पहली पूर्ण स्वचालित बस है। कनाडा में बिना ड्राइवर बस सेवा शुरू करने वाला कैलगरी पहला शहर बन गया है। यह बस एक बार दर्जन के करीब यात्रियों को लेकर जाएगी तथा इसकी रफ्तार 12 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इसमें स्टीयरिंग व्हील की बजाय 3 डी सैंसर, हाई एकूरेसी जीपीएस तथा कैमरों का प्रयोग किया गया है। इस बस में सफर करने का अपना ही रोमांच होगा।