कांग्रेस ने धक्केशाही कर पंचायत चुनाव में हार मानी : सुखबीर 

अबोहर, 7 सितम्बर (सुखजीत सिंह बराड़): कांग्रेस  ने अकाली भाजपा उम्मीदवारों की ज़िला परिषद् और ब्लाक समिति चुनावों के लिए भरे जाने वाली नामांकन पत्रों में रुकावट पैदा करके धक्केशाही करके चुनाव होने से पहले ही अपनी राजनीतिक हार स्वीकार की है। इन शब्दों का प्रगटावा शिरोमणि अकाली दल के प्रधान और पूर्व उप मुख्यमंत्री स. सुखबीर सिंह बादल द्वारा आज स्थानीय अनाज मंडी में अकाली दल द्वारा 9 सितम्बर को की जाने वाली पोल खोल रैली के प्रबंधों का जायज़ा लेते समय प्रैस कान्फ्रैंस दौरान किया। प्रधान स. बादलन ने कहा कि कांग्रेसियों की स्थिती शह पर प्रदेश में अकाली दल और भाजपा के सैंकड़े ब्लाक समिति और ज़िला परिषद् उम्मीदवारों को नामांकन पत्र भरने के लिए प्रशासन द्वारा नो डियो पर फीस की रसीदें ही नहीं दी गई है। जिस कारण प्रदेश में सैकडों अकाली भाजपा उम्मीदवार नामांकन पत्र भरने से ही वंचित रह गए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई जगह पर कांग्रेसियों ने शरेआम गुंडागर्दी कर अकाली भाजपा उम्मीदवारों को नामांकन पत्र ही नहीं भरने दिए हैं। इस बात से कांग्रेस पार्टी और कांग्रेसियों की बुखलाहट साफ नज़र आ रही है। उन्होंने कहा कि अकाली भाजपा सरकार ने अपने गत दस वर्ष के शासन दौरान दो बार ज़िला विरोधी पार्टी के नामांकन पत्र भरने में ऐसी कोई रुकावट पैदा नहीं की थी और किसी भी उम्मीदवार को नामांकन पत्र भरने से वंचित नहीं रहने दिया था। कांग्रेस पार्टी यह धक्केशाही करने की बजाए अगर अकाली भाजपा उम्मीदवारों से सीधी चुनाव लड़कर देखती तो उस को अपनी काबलियत का पता चल जाना था। दूसरी तरफ उन्होंने आज 9 सितम्बर को स्थानीय अनाज मंडी में की जा रही पोल खोल रैली के प्रबंधों का जायज़ा लिया और विभिन्न नेताओं को प्रबंधों के लिए ड्यूटी भी सौंपी। उन्हाेंनें कहा कि इस रैली में एक लाख से ज्यादा की एकत्रिता होगी और यह रैली कांग्रेसियों द्वारा अकालियाें को गांवों में न जाने देने के लिए किए जा रहे झूठे प्रचार का मुंह तोड़ जवाब देगी। इस अवसर पर उनके ओ.एस.डी. सतिन्द्र जीत सिंह मंटा, चरनजीत सिंह बराड़, विधायक अरुण नारंग, पूर्व विधायक स. प्रकाश सिंह भट्टी, बीबी राजदीप कौर खालसा, ज़िला प्रधान गुरपाल सिंह ग्रेवाल, यूथ विंग के राष्ट्रीय सचिव हरविन्द्र सिंह हैरी संधू, सर्कल प्रधान लाऊ जाखड़, सुरेश सतीजा, पूर्व उप चेयरमैन राजिन्द्र पाल सिंह बराड़, अशोक अहूजा, पार्षद टीटू छाबड़ा, डिटी गिल, जसविन्द्र सिंह जस्सी कौंसलर, जिला प्रधान शहरी सतिन्द्र सिंह सवी, रवीदीप सिंह अच्चाडिकी, सरपंच चमकौर सिंह अच्चाडिकी, भुपिन्द्र सिह टिक्का, जज सिंह झोरड़ खेड़ा, जसविन्द्र सिंह जस्सी ढाबां कोकरियां आदि मौजूद थे।