अब पनबसों का नहीं होगा चक्का जाम

अमृतसर, 7 सितम्बर (गगनदीप शर्मा) : पंजाब के 18 डिपूओं की पनबसों का चक्का जाम करने का प्रोग्राम फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह फैसला पंजाब रोडवेज/पनबस कंटरैक्ट वर्कर्ज यूनियन की स्टेट कमेटी द्वारा आज ट्रांसपोर्ट विभाग के डॉयरैक्टर संग बैठक के बाद लिया गया। यूनियन की ज़िला अमृतसर इकाई के सीनियर उपाध्यक्ष स. जोध सिंह ने बताया कि पंजाब प्रधान स. रेशम सिंह गिल ने समूह पनबस वर्कर्ज को जानकारी दी है कि आज विभागीय डॉयरैक्टर द्वारा स्टेट कमेटी के पदाधिकारियों महासचिव बलजीत सिंह गिल, मुख्य सलाहकार कमल कुमार, हैड कैशियर बलजिंदर सिंह मोगा इत्यादि के साथ बैठक की गई। अभी हाल ही में इस महत्त्वपूर्ण अहूदे पर बिराजमान होने की बात बोलते हुए डॉयरैक्टर ने उनकी जायज मांगों पर विचार करने के लिए 15-20 दिनों का समय मांगा है जिस वजह से फिलहाल 10 सितम्बर को पंजाब के 18 रोडवेज डिपूओं में एक दिवसीय हड़ताल करके पनबसों के चक्के जाम करने के प्रोग्राम को स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही यह चेतावनी भी दी गई है कि इस समय अंतराल के बाद भी यदि उनकी मांगों को अनदेखा किया जाता है तो दोबारा संघर्ष के रूप में हड़ताल की घोषणा कर दी जाएगी।