केन्द्र की लोक विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का साथ दें : चौधरी

लुधियाना, 9 सितम्बर (जुगिंद्र अरोड़ा): अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व पंजाब मामलों के इंचार्ज हरीश चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार की लोक विरोधी नीतियों से आज हर एक व्यक्ति दुखी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि कांग्रेस पार्टी द्वारा 10 सितम्बर को भारत बंद के दिए गए बुलावे को सफल बनाएं ताकि सोई पड़ी केन्द्र सरकार को जगाया जा सकें। आज लुधियाना में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार से हर वर्ग दुखी है व रोज़ाना ही बढ़ रही पैट्रोल-डीजल की कीमतों के कारण लोगाें में हाहाकार सी मची हुई है। उन्होंने बढ़ती कीमतों के लिए केंद्र सरकार की गलत नीतियों को ज़िम्मेवार बताया। उन्होंने बताया कि डा. मनमोहन सिंह की सरकार द्वारा पैट्रोल व डीजल की कीमतों को काबू में रखने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की सबसिडी दी गई थी मगर मोदी सरकार ने पैट्रोल पर 211 प्रतिशत व डीजल पर 443 प्रतिशत की दर बढ़ा कर लोगों पर भारी बोझ डाल दिया है। उन्होंने बताया कि आज पैट्रोल पम्प टैक्सेशन पम्प बन गए हैं। पंजाब सरकार द्वारा पैट्रोल व डीजल पर टैक्स दर कम करने संबंधी पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में चौधरी ने कहा कि ऐसा संभव नहीं है क्योंकि पिछली अकाली भाजपा सरकार खजाना खाली करके गई है लिहाजा टैक्स की दर कम करना संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार निजी तेल कम्पनियों को लाभ पहुंचाने के लिए पैट्रोल की कीमतें कम नहीं होने दे रही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ मन की बात करते हैं जबकि लोगाें के दिलों की बात की उनको समझ नहीं आ रही। श्री चौधरी ने बताया कि जब कांग्रेस सरकार के समय डालर के मुकाबले रूपये के कीमत 60 रुपये थी तो उस समय श्री मोदी द्वारा रुपये को आई.सी.यू. में आखिरी सांस लेने के दायरे में बयान दिए गए थे मगर आज रुपये की कीमत दिन-ब-दिन ओर ज्यादा कम हो रही, मगर प्रधानमंत्री मोदी ने अब चुप्पी धारण कर ली है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर फ्रंट पर फैल हो गई है। चौधरी ने बताया कि भारत जिन देशों को पैट्रोल सप्लाई करता है वहां पर पैट्रोल की कीमतें कम है, जबकि अपने देश में पैट्रोल की कीमतें उन देशों से कही ज्यादा है।  उन्होंने लोगों को अपील की कि वह सरकार पर दबाव बनाने के लिए भारत बंद को सफल बनाने के लिए कांग्रेस का साथ दें। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री मनीष तिवाड़ी द्वारा लुधियाना लोक सभा सीट से चुनाव लड़ने संबंधी पूछे गए एक प्रश्न के जबाव में  चौधरी ने कहा कि पार्टी हाईकमान मौजूदा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू की कार्यप्रणाली से खुश है। उन्होंने नोटबंदी व जी.एस.टी. की जमकर आलोचना भी की। इस मौके पर सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु, ज़िलाध्यश गुरप्रीत सिंह गोगी, देहाती अध्यक्ष गुरदेव सिंह लापरां, मेयर बलकार सिंह संधू, विधायक संजय तलवाड़, मलकीत सिंह दाखा, विधायक कुलदीप सिंह वैद, यूथ नेता राजीव राजा व अशोक पराशर पप्पी सहित अन्य भी मौजूद थे।