सऊदी अरब की जेल में बंद नौजवान की हुई घर वापिसी

गुरदासपुर, 9 सितम्बर (दीपक कुमार) : सऊदी अरब गए गुरदासपुर संत नगर के रहने वाले नौजवान कमल मनजिंदर सिंह पुत्र बुध सिंह अपने घर लौट आए है। उनके घर लौटने की खुशी में पारिवारिक सदस्यों ने सभी को लड्डू बांट खुशी व्यक्त की। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत दौरान कमल मनजिंदर सिंह ने बताया कि वह एक साल पहले गुरदासपुर के एजैंट द्वारा सऊदी अरब गया था। आज 4 महीने जेल में रहने के बाद सांसद भगवंत मान, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के सहयोग से अपने घर लौटा हूँ। मनजिंदर सिंह ने बताया कि पंजाब में बढ़ती बेरोज़गारी के कारण वह एजैंट को 2 लाख देकर सऊदी अरब गया था। जहां उसे ट्राले की ड्राइवरी के लिए भेजा गया पर उसे ड्राइवरी का काम नहीं मिला। वहां मज़दूरी का कार्य मिला। उन्होंने बताया कि जब उसका लाइसैंस बन गया तो के काफील (कंपनी का मालिक) राशीद से गत 7 महीने के पैसे मांगने पर उसे चोरी का आरोप लगा कर जेल भेज दिया गया। जहां उन्होंने जेल में वीडियो बनाकर भेजी और चार साथियों ने जेल से छुड़ाने की गुहार लगाई। जिसके चलते भगवंत मान सांसद व सुषमा स्वराज के यत्नों से गत दिनों उसे वहां से बाहर निकाला गया। उसके साथ नसीम खान की भी रिहाई हुई थी पर एयरपोर्ट पर उसके फिंगर प्रिंट मैच न करने से उसे वापिस जेल भेज दिया गया। और वह अकेला ही भारत लौटा है। कमल मनजिंदर सिंह ने बताया कि अरब की जेलों में भी कुछ भारतीय युवकों द्वारा करने का वहां के प्रशासन के साथ मिलकर लूटने का धंधा जोरों पर है। उसने बताया कि केरल के लड़के सऊदी अरब की जेल में बंद हैं। उसने बताया कि अन्ना, इतनान नाम के व्यक्ति वहां मोबाईल की बैटरी रिचार्ज करने के लिए 5 रियाल, तंबाकू आदि के पैकेट के 100 रियाल, वापसी की टिकट के लिए फार्म भरने पर 200 रियाल जैसी दुगनी राशि अंदर बंद कैदियों से वहां की पुलिस के साथ मिलकर वसूल रहे हैं। वहां ऐसे शातिर लोग एक लाख रुपए तक कमा कर घर भेजते हैं।