गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के रास्ते के लिए संगत ने सीमा पर खड़े होकर की अरदास

बटाला, 9 सितम्बर (काहलों, वनीत गोयल) : पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब का रास्ता मिल जाने की उम्मीद को लेकर आज गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब दर्शन अभिलाषी संस्था ने जत्थेदार कुलदीप सिंह वडाला व महासचिव गुरिंदर सिंह बाजवा की संयुक्त अगुवाई में संगत ने राष्ट्रीय सीमा पर बने दर्शन स्थल पर खड़े होकर 212वीं अरदास की। वर्णननीय है कि पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान दौरे दौरान करतारपुर के रास्ते संबंधी चल रही चर्चा के बाद डेरा बाबा नानक के साथ लगती राष्ट्रीय सीमा से स्पष्ट रूप में दिखाई देते गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए संगत यहां पहुंच रही है और पंथ से बिछुड़े गुरुधाम के दर्शन दीदार कर रही है। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए जत्थेदार वडाला ने कहा कि पिछले करीब 17 वर्षाें से करतारपुर साहिब के रास्ते के लिए संगत द्वारा की जा रही अरदास पूरी होती दिखाई दे रही है, क्योंकि पहली बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अमन शांति के लिए कदम बढ़ाते हुए करतारपुर साहिब का रास्ता खोलने की हामी भरी है, जिसको लेकर देश विदेश की संगत अंदर भारी उत्साह है। उन्हें उम्मीद है कि भारत सरकार भी सिख संगत की भावनाओं का सम्मान करते हुए पाकिस्तान की सरकार से बातचीत करेगी। जत्थेदार वडाला ने कहा कि भारत सरकार को पाकिस्तान कीइस पहल कदमी का जवाब देते हुए इस मुद्दे पर बातचीत करनी चाहिए ताकि अगले वर्ष आने वाले 550 वर्षीय प्रकाश पर्व अवसर संगत बिना वीजा व बिना पासपोर्ट गुरुधाम के खुले दर्शन दीदार कर सके। इस अवसर पर जसबीर सिंह जफरवाल, गुरप्रीत सिंह, भूपिंदर सिंह, ओंकार सिंह, सुखदेव सिंह, निर्मल सिंह, गुरमेज सिंह, सुरिंदर सिंह, हरभजन सिंह, मनजीत सिंह बाठ, गुरदेव सिंह, परमजीत सिंह, अमरीक सिंह, ऊधम सिंह, हरदयाल सिंह, हरजिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।