गन्ना सोसायटी की ज़मीन की नीलामी रोकने के लिए किसानों ने दिया धरना

धूरी, 10 सितम्बर (अ.स.): गन्ना सोसायटी धूरी की कुर्क हुई ज़मीन की सरकारी बोली रुकवाने के लिए भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां के किसानों व गन्ना सोसायटी के सदस्यों ने किसान यूनियन उग्राहां के अध्यक्ष श्याम दास कांझली की अगुवाई में गन्ना सोसायटी के कार्यालय में धरना दिया गया और इस अवसर पर प्रशासन द्वारा लगाए गए टैंट, कुर्सियां व माइक किसान नेताओं ने उखाड़ दिए तथा प्रशासन द्वारा रखे बोली स्थल पर रोष प्रदर्शन करते हुए किसानों द्वारा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की गई और कुर्क की ज़मीन की बोली करवाने का भारी विरोध किया। इसके बावजूद प्रशासन ने टकराव की स्थिति को सम्भालते हुए बोली स्थल बदलकर तहसील कॉम्पलैक्स धूरी में बोली करवाकर गन्ना सोसायटी की 6 बीघा ज़मीन लगभग 1 करोड़ 46 लाख रुपए में नीलाम कर दी। जानकारी के अनुसार गन्ना सोसायटी धूरी में काम करते कुछ कर्मचारियों ने अपने बकाया वेतन की राशि जोकि लगभग 42 लाख रुपए के करीब बनती है, लेने हेतु अदालत में केस किया हुआ था और अदालत ने शुगर केन ग्रोअज़र् को-आपे्रटिव सोसायटी, धूरी की 6 बीघा गैर मुमकिन आबादी वाली ज़मीन की कुर्की कर कर्मचारियों के बकाया वेतन देने का फैसला किया हुआ था, जिस कारण प्रशासन द्वारा कलैक्टर-कम-उपमंडल मैजिस्ट्रेट धूरी के आदेशों का पालन करते हुए उक्त ज़मीन 6 बीघा की बोली रखी गई थी और बोली वाली जगह पर एस.डी.एम. दीपक रुहेला, तहसीलदार गुरजीत सिंह, नायब तहसीलदार कर्मजीत सिंह, मालविंदर सिंह पटवारी, सतनाम सिंह सीनियर सहायक व गन्ना सोसायटी के सहायक रजिस्ट्रार के कार्यालय के कई किसान नेताओं के धरने व बढ़े हुए रोष को देखते हुए किसान अप्रिय घटना के भय से प्रशासन ने अपनी सूझबूझ से काम लेते हुए बोली वाली जगह बदलकर तहसील काम्पलैक्स धूरी में गन्ना सोसायटी की 6 बीघा ज़मीन लगभग 1 करोड़ 46 लाख रुपए में नीलाम कर दी।