पति की मदद लो घरेलू कामों में

आज अधिकतर महिलाएं नौकरीपेशा हैं। वह न सिर्फ बाहरी ज़िम्मेदारी बल्कि घर की ज़िम्मेदारी भी बहुत अच्छी तरह से निभाती हैं। इन कामों में घर के मर्दों को खास करके पति को अपनी पत्नी का साथ देना चाहिए। जब पति घर के काम में अपनी पत्नी का साथ देता है तो इससे उनके आपस में भी निकटता बढ़ती है और साथ में विचार-विमर्श करने का समय मिल जाता है। इससे आपकी सेहत में सुधार आता है और आपकी कसरत भी हो जाती है। आप घर के काम में अपनी पत्नी का हाथ बंटाते हो तो आपको भी रसोई में काम करने और मन पसंद पकवान बनाने का समय मिल जाता है। परन्तु आज कल के पति घर के काम में सहायता नहीं करते। वैसे तो काम को बांटने की ज़रूरत नहीं होती लेकिन फिर भी घर में इस बात को लेकर लड़ाई रहती है कि यह काम मेरा नहीं तेरा है तो यह सब करना पड़ता है। कभी घर में सफाई पत्नी ने इतने प्यार से साफ की होती है कि पतिदेव घर आकर सारा सामान बिखेर देते हैं, तो अच्छा नहीं लगता जिससे पत्नी को गुस्सा आता है।  अगर पति अपनी गलती को मान ले तो बहुत अच्छी बात है। कुछ शब्दों का कमाल भी होता है अगर हम अपने विवाहित जीवन में अच्छे शब्दों का प्रयोग करेंगे तो इससे हर काम अच्छा होगा। एक-दूसरे द्वारा किए काम की प्रशंसा करें, इससे दोनों को अच्छा महसूस होगा। आपके हर छोटे-बड़े काम बिना कहे हो जायेंगे। थोड़ी कोमलता रखना बहुत ज़रूरी है। पत्नी का घर के काम में साथ देने से एक तो घर का काम हो जाता है और आपसी सहयोग भी बना रहता है। पति-पत्नी द्वारा एक साथ काम करने से घर में खुशनुमा माहौल भी बना रहता है आपके बच्चे भी आपसे कुछ न कुछ सीखते रहते हैं।

—सोनी मल्होत्रा