किम जोंग ने डोनाल्ड ट्रंप को लिखा पत्र, फिर मिलने की जताई इच्छा

वाशिंगटन, 11 सितंबर - अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन एक बार फिर मुलाकात कर सकते हैं। दरअसल किम जोंग-उन ने ट्रंप को एक चिट्ठी लिखकर उनसे दोबारा मुलाकात की इच्छा जताई है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने बताया कि राष्ट्रपति को किम जोंग उन का पत्र मिला है। ये बहुत ही सकारात्मक पत्र है। उन्होंने बताया कि इस पत्र से पता चलता है कि किम जोंग उत्तर कोरिया कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त करने को लेकर प्रतिबद्ध है। साथ ही सैंडर्स ने कहा कि इस पत्र का प्राथमिक उद्देश्य राष्ट्रपति के साथ एक और बैठक निर्धारित करना था।