श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुरू हाेंगी नई उड़ानें


अमृतसर, 11 सितम्बर (राजेश कुमार) : अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से निजी कंपनियां इंडिगो, स्पाईस जैट तथा जैट एयरवेज नई उड़ाने शुरू करने जा रही हैं। इस संबंधी फ्लाई अमृतसर अभियान के कंवीनर तथा अमृतसर विकास मंच के सचिव समीप सिंह गुमटाला ने बताया कि कम किराये वाली हवाई कंपनियां इंडिगो 15 सितम्बर को रोजाना अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीधी हैदराबाद तथा स्पाईस जैट 6 सितम्बर से बैंकाक व गोवा के लिए नई उड़ाने शुरू करने जा रही हैं। इसी प्रकार जैट एयरवेज भी 6 नवम्बर से सप्ताह में चार दिन अमृतसर को मुंबई द्वारा इंगलैंड के शहर मैनचैस्टर से जोड़ेगा। जैट की उड़ान पहले मुंबई जायेगी और फिर यात्री एक घंटा 40 मिनट बाद मैनचैस्टर के लिए उड़ान भर सकेंगे। हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान पंजाब को टैक्नालोजी हॅब से जाने जाते शहर से जोड़ेगी और यहां के हजारों इंजीनियर जो वहां कार्य करते हैं उनका सफर अब सिर्फ पौने तीन घंटे का रह जायेगा। बैंकाक का सफर अब सिर्फ हमारे चार घंटों में और गोवा का तीन घंटों में पूरा हो जायेगा।