कठुआ दुष्कर्म मामला: गवाह के रूप में पेश हुए फोरेंसिक लैबोरेटरी माहिर  


पठानकोट, 11 सितम्बर (चौहान, शर्मा) : कठुआ दुष्कर्म व हत्याकांड मामले में रोजाना की तरह ही अदालत में कथित दोषियों को भारी सुरक्षा प्रबंधों के बीच अदालत में पेश किया गया। आज 56वें गवाह के तौर पर फौरेंसिक साइंस लैबोरेटरी एक्सपर्ट पेश हुये। जिन्होने कत्ल हुयी बच्ची के कपड़ों समेत उसके शरीर के अंगों की लैबोरेटरी जांच की थी। बचाव पक्ष के वकीलों ने उनसे कई प्रकार के क्रास प्रश्न पूछे। अब कल भी इस गवाह पर जिरहा होने की उम्मीद है। आज कोर्ट में अब तक कुल 56वां गवाह पेश हो चुके हैं। कल कोर्ट में हथकड़ियां लगाने संबंधी सरकारी पक्ष की तरफ से दी अर्जी पर सुनावई होगी और इस संबंधी एडीजीपी सुरक्षा की तरफ से अदालत द्वारा मांगी गई जांच पड़ताल की रिपोर्ट पेश किये जाने की संभावना जताई जा रही है।