पी.आर.टी.सी. ने बसों का किराया 3 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा 


पटियाला, 11 सितम्बर (परगट सिंह) : पी.आर.टी.सी. राज्य का एक बड़ा अदारा है जो लोगों को मंज़िल पर पहुंचाने की भूमिका अदा करता है। यह संस्थानों को प्रबन्धकों की नीतियों के कारण अपने पैरों पर खड़ा होकर लोगों में बेहद हरमन प्यारा बन गया है। इन संस्थानों की वित्तीय हालत को इस समय पर डीज़ल की बढ़ी कीमतों ने डगमगाकर रख दिया है। पी.आर.टी.सी. ने इस स्थिति के साथ निपटने के लिए राज्य सरकार को एक प्रस्ताव बनाकर पत्र लिखा है कि राज्य अंदर बसों के किराए को 3 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया जाये। इस की पुष्टि पी.आर.टी.सी. के प्रबंधक निदेशक मनजीत सिंह नारंग ने की है। इस समय पर राज्य अंदर बसों का किराया 1.10 रुपए प्रति किलोमीटर है। पी.आर.टी.सी. ने सरकार को लिखे पत्र में कहा है कि 1 जून 2018 को डीज़ल की कीमत 68.46 रुपए प्रति लीटर था जो अब बढ़कर 72 .68 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है और यह विस्तार लगातार जारी है। पी.आर.टी.सी. अदारा है जिस के पास 1075 बसें हैं। यह अदारा 100 ओर नई बसों को अपने बेड़े में शामिल करने जा रहा है। इस के साथ तेल की बढ़ी कीमत कारण वित्तीय कमी और बढ़ सकती है। बंद के कारण पी.आर.टी.सी. को पड़ा एक दिन में 10 लाख का घाटा- गत दिवस  देश में कांग्रेस और दूसरी पार्टियों ने डीज़ल की बेतहाशा बढ़ी कीमतों कारण किए बंद के कारण पी.आर.टी.सी. को एक दिन अंदर 10 लाख का घाटा पड़ा है। आंकड़ों से मुताबिक पी.आर.टी.सी. की इस समय पर प्रति दिन आमदन 1.37 करोड़ के करीब है और 10 सितम्बर की आमदन 1.26 करोड़ के करीब आई है और इस में 10 लाख का अंतर है। गौरतलब है कि पी.आर.टी.सी. ने इस समय अपने आप को स्थापित कर लिया है।