भाखड़ा डैम का जलस्तर 1649 फीट के पार

नंगल, 12 सितम्बर (अशोक चोपड़ा): हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में लगातार हो रही जोरदार बारिश का भरपूर लाभ बी.बी.एम.बी. मैनेजमेंट को हो रहा है और भाखड़ा का जल स्तर फ्लड गेटों तक पहुंच गया है। भाखड़ा ब्यास मैनेजमेट द्वारा दर्शाए आंकड़ों के अनुसार गोबिंद सागर झील में बीते 24 घंटों के दौरान 28464 क्यूसिक पानी का आमद दर्ज की गई जिससे भाखड़ा डैम का जल स्तर 1649 फीट के पार पहुंच गया जबकि ट्रवाईनों के माध्यम से 19349 क्यूसिक पानी छोड़ कर 194.94 लाख यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया। बात अगर नंगल डैम से निकलने वाली नंगल नहर की करें तो उसमें 12500 जबकि आनंदपुर साहिब हाइडल नहर में 10150 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है। गौरतलब है कि बीते वर्ष आज के ही दिन 23244 क्यूसेक पानी की आमद के साथ ही भाखड़ा डैम का जल स्तर 1672 फीट तक पहुंच गया था जो आज के मुकाबले 23 फीट अधिक था।