चीमा ने कैप्टन सरकार पर लगाया ज़िला परिषद की मतदान को हाईजेक करने का दोष 

संगरूर, 13 सितंबर - (धीरज पशोरिया) - पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने पंजाब की कैप्टन सरकार पर दोष लगाया है कि उसने पंजाब में हो रही ज़िला परिषद और पंजाब कमेटी की मतदान को हाईजेक कर लिया है। पंजाब का चुनाव कमीशन इनके  आगे बेबस हो गया है। राज्य के अधिकारी कांग्रेसियों की कठपुतली बन चुके हैं। इसके साथ ही चीमा ने कहा कि जहां कांग्रेसी नेताओं ने शराब के बड़े ज़ख़ीरे जमा कर लिए हैं वहीं बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेताओं और वर्करों हथियार भी जमा नहीं करवाए गए।