रणजीत सिंह कमीशन की रिपोर्ट को चरणजीत शर्मा द्वारा हाईकोर्ट में चुनौती

चंडीगढ़, 13 सितंबर - (सुरजीत सिंह सत्ती) - बहबल कलां में सिक्ख संगत पर गोली चलाने के आरोप का सामना कर रहे एसएसपी चरणजीत शर्मा ने जस्टिस रणजीत सिंह द्वारा बरगाड़ी केस की जांच में उसके विरुद्ध कार्यवाही हित सिफारिशों को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। उनके इलावा एसएस रघबीर सिंह और बाजाखाना थाने के समकालीन एसएचओ अमरजीत सिंह ने भी हाईकोर्ट पहुंच करते हुए आरोप लगाया है कि कोई कमीशन जांच अफ़सर के तौर पर काम नहीं कर सकता और न ही कार्यवाही के लिए हिदायत कर सकता है और इस तरह कमीशन अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर गया था। दूसरा आरोप लगाया है कि कमीशन द्वारा  याचिकाकर्ताओं को बयानों से पहले उनको नोटिस जारी नहीं किया गया जिससे वह अपने बचाव में पक्ष पेश कर सकते। इसके इलावा कहा गया है कि न तो जस्टिस रणजीत सिंह कमीशन जस्टिस जोरा सिंह कमीशन के साथ ही जारी रखा गया और न ही पुराने कमीशन को भंग करके नये कमीशन के लिए अपेक्षित नोटिफिकेशन जारी की गई। इन तथ्यों से  याचिकाकर्ताओं ने उनके विरुद्ध कार्यवाही की सिफ़ारिश को गलत करार दिया है। हाईकोर्ट के जस्टिस आरके जैन की बैंच के आगे मामले की सुनवाई शुरू हो गई है तो बाद दोपहर जारी रहेगी।