पंजाब के खिलाड़ियों ने 25 मीटर पिस्टल शूटिंग मुकाबले में देश की झोली में डाला स्वर्ण पदक

मानसा, 13 सितम्बर (बलविंदर सिंह धालीवाल) : कोरिया के चिगचोंग में चल रही 52 वीं आई. एस.एस.एफ. विश्व चैंपियनशिप में पंजाब के खिलाड़ियों ने 25 मीटर पिस्टल शूटिंग मुकाबलों में देश की झोली स्वर्ण पदक पाया है। इन 3 खिलाड़ियों में मानसा के दो जुडवां सिद्धू भाई भी शामिल हैं। जानकारी अनुसार उदयवीर सिद्धू, विजयवीर सिद्धू व राजकंवर सिंह संधू पटियाला द्वारा टीम स्तर पर यूएसए, कोरिया व चाईना को पीछे छोड़ते हुए जहां स्वर्ण पदक जीता है, वहीं उदयवीर सिद्धू द्वारा कोरिया व यूएसए को पीछे छोड़ कर व्यक्तिगत तौर पर भी जूनियर स्तर पर 25 मीटर पिस्टल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता है। विजयवीर ने इस मुकाबले में चौथा स्थान हासिल किया है। विजयवीर व उदयवीर के मामा व विजीलैंस विभाग मोहाली के इंस्पैक्टर सतवंत सिंह सिद्धू ने बताया कि उनके भाणजे होनहार खिलाड़ी हैं, जो अपने पिता की मौत उपरांत उनका सपना पूरा करने में लगे हुए हैं। वर्णनीय है कि दोनों भाईयों ने इस से पहले भी जर्मनी में हुए विश्व कप में स्वर्ण व कांस्य का पदक जीतकर देश का नाम रौशन किया गया था। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों की कामयाबी पीछे उनके कोच दलीप चंदेल का हाथ है, जो कड़ी मेहनत करवा रहे हैं। उधर, ज़िले की खेल एसोसिएशनों के सदस्यों ने खुशी प्रकट करते कहा कि मानसा ज़िले के यह युवक अलग-अलग खेलों में देश व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा रहे हैं, यह भी गर्व वाली बात है।