सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत

लुधियाना, 13 सितम्बर (भूपिंद्र बैंस) : स्थानीय सुंदर नगर नजदीक जाती मुख्य सड़क पर आज बाद दोपहर हुए एक सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई है। जबकि  उनका एक साथी जख्मी हो गया है। जानकारी अनुसार न्यू माधोपुरी के रहने वाले पुरुषोत्तम, जगदीश और अंकित आज बाद दोपहर मुहल्ले में ट्यूशन पढ़कर मोटरसाईकिल पर घर वापिस  जा रहे थे। नजदीक इलाके सुंदर नगर की सड़क से जब वे मुख्य सड़क पर आए तो वहां जा रहे एक ब्रैड कम्पनी के  टैम्पो ने उनको अपनी लपेट में ले लिया। उक्त युवाओं की आयु 15-16 साल है और ये सभी दसंवी कक्षा के छात्र थे। प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार टैम्पो की रफ्तार इतनी ज्यादा तेज थी कि चालक संतुलन गवां बैठा और मोटरसाईकिल पर जा रहे इन युवाओं को अपनी लपेट में ले लिया, परिणामस्वरूप परषोत्तम और जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अकिंत गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसको ईलाज के लिए सी.एम.सी. अस्पताल लाया गया। यहां उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। हादसे के बाद  टैम्पो चालक मौके पर टैम्पो छोड़कर फरार हो गया। उक्त घटना की सूचना सुंदर नगर, माधोपुरी और अन्य साथ लगते इलाकों में फैल गई। यहां भारी गिनती में लोग एकत्रित हो गए और उनकी तरफ से मृतक छात्रों के शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया गया। प्रदर्शन दौरान प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए और उन्होंने वहां टैम्पो को आग लगाने की कोशिश की, पर वहां उपस्थित ए.सी.पी. टिवाणा की तरफ से उनकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया गया और पुलिस कर्मी बड़ी मुश्किल से भीड़ से टैम्पो को निकाल कर ले गए। प्रदर्शनकारियों की तरफ  से वहां पथराव करना शुरू कर दिया गया, जिस पर मौके पर  तैनात पुलिस कर्मियों की तरफ से फोर्स मंगवा ली गई। सूचना मिलते ए.डी.सी.पी. गुरप्रीत सिंह सिंकदर, ए.डी.सी.पी. राजबीर सिंह, ए.डी.सी.पी. सुखपाल सिंह बराड़, ए.डी.सी.पी. सुरिंद्र लांबा, ए.सी.पी. गुरदेव सिंह और आधी दर्जन के करीब थानो के एस.एच.ओ. भारी पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारी टैम्पो चालक को उनके हवाले करने की मांग कर रहे थे। हिंसक हो रहे प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस की तरफ से हलका लाठीर्चा किया गया, जिसके कारण कई लोगों के चोटे भी आयी। पुलिस की तरफ से दोषी चालक सुरेश कुमार को गिरफ्तार करने के बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना उठा दिया। प्रदर्शन के कारण वहां मुख्य सडक पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ। ए.डी.सी.पी. गुरप्रीत सिंह सिंकद ने बताया कि पुलिस ने टैंपू चालक के खिलाफ धारा 304 ए और अन्य संगीन धाराओं तहत केस दर्ज कर लिया है और चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की तरफ से मृतक छात्रों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए है।