इसरो जासूसी कांड : सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायण को मुआवज़ा देने का किया ऐलान

नई दिल्ली, 14 सितंबर - जासूसी कांड से दोष मुक्त हुए 'इसरो' के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायण को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने उनकी गिरफ्तारी को अनावश्यक और बेकार बताया है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने उनको 50 लाख रुपए का मुआवज़ा देने का आदेश दिया है। वहीं नंबी नारायण को फसाने के मामले में केरल पुलिस अफसरों की भूमिका को लेकर न्यायिक समिति का गठन किया गया है। आपको बता दें कि जासूसी कांड  के दोष से बरी हुए पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायण की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने फ़ैसला सुरक्षित रख लिया है।