वारिस प्रथम तथा अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबले में पलविन्द्र कौर के शानदार प्रदर्शन करने पर सम्मानित

सियाटल, 14 सितम्बर (गुरचरन सिंह ढिल्लों) : सिख यूथ अलाइस आफ नार्थ-अमरीका द्वारा वाशिंगटन स्टेट के लोकल स्तर, रिज़नल लैवल तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के भाषण मुकाबले करवाए गए जिनमें से वाशिंगटन स्टेट में वारिस इन्द्र सिंह पहले स्थान पर रहा तथा पलविन्द्र कौर ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया जिस कारण दोनों बच्चों को सम्मानित किया गया। पंजाबी भाईचारे द्वारा वारिस तथा पलविन्द्र कौर की कार्यगुज़ारी की प्रशंसा की तथा उनके दादा जी सूबेदार हरबंस सिंह संधू (घड़िंता) को बधाई दी। गुरुद्वारा सच्चा मार्ग द्वारा भाग लेने वाले दोनों बच्चों की प्रबंधक कमेटी द्वारा हौसलाअफजाई की गई। पलविन्द्र कौर तथा वारिस इन्द्र को सियाटल विरासत मेले पर 22 सितम्बर को सम्मानित करने का फैसला किया गया।