चीन में दुर्घटनाएं रोकने हेतु बसों में कैमरे लगे

शंघाई, 14 सितंबर (एजेंसी) : चीन की बस कंपनी ने अपनी कुछ बसों में चेहरा पहचानने और छवि विश्लेषण तकनीक वाले कैमरे लगाए हैं जिसका उद्देश्य वाहन चालक के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना है। शंघाई जियुशी बस कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि निगरानी करने वाले ये कैमरे चालक के चेहरे की हर अभिव्यक्ति और अनियमित व्यवहार, फोन कॉल उठाना, धूम्रपान या झपकी लेने जैसी हर गतिविधि को कैप्चर करेंगे।