पंजाब के खिलाड़ियों को 27 तक मिलेंगे अवार्ड : सोढी

जालन्धर, 14 सितम्बर (जतिंदर साबी): पंजाब सरकार द्वारा पंजाब के खिलाड़ियों को 27 सितम्बर तक नकद पुरस्कार दे दिए जाएंगे और इसके साथ ही उन्हें और भी खेल सुविधाएं पंजाब सरकार द्वारा जल्द ही दी जाएंगी। यह विचार पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने पी.ए.पी. कैम्पस जालन्धर कैंट में आल इंडिया पुलिस हाकी चैम्पियनशिप के उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों के समूह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पी.ए.पी. कैम्पस में एथलैटिक्स का आधुनिक सिंथैटिक ट्रैक भी जल्द लगाया जाएगा और इसके साथ ही जूडो, वुशू, रैसलिंग व इंडोर खेलों के लिए मैट पंजाब खेल विभाग द्वारा जल्द दिए जाएंगे। सोढी ने कहा कि पंजाब की खेल नीति भी जल्द बनकर तैयार हो जाएगी और इससेपंजाब के खिलाड़ियों को भारी लाभ मिलेगा। उन्होंने नकद पुरस्कार का ज़िक्र तो किया परंतु यह नहीं बताया कि कितनी नकद राशि खिलाड़ियों को दी जाएगी परंतु उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को इसका भारी लाभ मिलेगा और पंजाब सरकार खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधा देने के लिए वचनबद्ध है। इस अवसर पर राणा सोढी ने कहा कि पंजाब पुलिस के खेल कॉम्पलैक्स को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।