बेअदबी मामले में कार्रवाई हेतु सरकार पर दबाव बनाए रखेंगे : खैहरा

जगराओं, 14 सितम्बर (नि.प.प.): विपक्ष के पूर्व नेता व आप के बागी विधायक धड़े की अगुवाई कर रहे सुखपाल सिंह खैहरा ने अजीत समाचार से विशेष बातचीत दौरान स्पष्ट किया कि आप की केन्द्रीय हाईकमान द्वारा विधायकों में आपसी तालमेल के लिए सिर्फ अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जबकि हमारे मुद्दों को नज़र-अंदाज करके, पंजाब के मुद्दों के साथ खड़े विधायकों खिलाफ कार्रवाई के लिए मौके का इंजतार किया जा रहा है। उन्होने कहा कि बठिंडा रैली में वो अपना कार्यक्रम दे चुके हैं और इस कार्यक्रम से वो कभी भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होने कहा कि वो सिख मुद्दों से हमेशा जुड़े रहेंगे और साथ-साथ पंजाब के मुद्दोंके लिए भी संघर्ष करते रहेंगे। स. खैहरा ने बरगाड़ी कांड को लेकर अकालियों के बाद अब कांग्रेस द्वारा भी पीछे हट जाने पर जस्टिस रणजीत सिंह रिपोर्ट को सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करने के आरोप लगाए। उन्होने कहा कि बेअदबी का मुद्दा करोड़ों सिखों की भावनाओं से जुड़ा मामला है और इस मामले में अब सरकार को कार्रवाई के लिए और इंतजार नहीं करना चाहिए। स. खैहरा ने जस्टिस रणजीत सिंह की रिपोर्ट में उस समय के मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल व पूर्व डी.जी.पी. सुमेध सैणी खिलाफ कार्रवाई के लिए लगातार दबाव बनाई रखने और इस मुद्दे पर धार्मिक संगठनों, जिनमें दूसरे धर्मों के लोगों को भी साथ ले कर शीघ्र एक बैठक करने व इस मुद्दे पर सहमति बना कर घटना वाली जगह से चंडीगढ़ तक पैदल मार्च करने और मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव तक करने के कार्यक्रम बारे भी बताया। उन्होने अकाली नेता स. सुखबीर सिंह बादल द्वारा टकराव वाली नीति अपना कर पंजाब के माहौल को खराब करने और आज अकाली नेताओं की हालत, सिखों के विरोध में खड़े होने वाली बना देने के भी आरोप लगाए। इस अवसर पर विधायक कंवर संधू, विधायक जगतार सिंह हिस्सोवाल, पी.डी.एफ.ए. अध्यक्ष दलजीत सिंह सदरपुरा, लोक इंसाफ पार्टी के आगू सुखदेव सिंह, प्रमिंदर सिंह सिद्धू, जसप्रीत सिंह, जगसीर सिंह बराड़ व अन्य उपस्थित थे।