मल्टीपर्पज़ हैल्थ वर्कर यूनियन के प्रतिनिधिमंडल द्वारा डायरैक्टर स्वास्थ्य से मांगों को लेकर मुलाकात

चंडीगढ़, 14 सितम्बर (अजायब सिंह औजला): सलैक्टेड मल्टीपर्पज़ हैल्थ वर्कर यूनियन (1263) के नेताओं ने आज प्रदेशाध्यक्ष जसविंदर सिंह अमृतसर की अध्यक्षता में डायरैक्टर स्वास्थ्य नरेश कांसरा के साथ मांगों को लेकर मुलाकात की। उनके साथ 1263 मल्टीपर्पज़ हैल्थ वर्करों की लम्बे समय से लटक रही भर्ती संबंधी भी विचार-विमर्श किया गया। प्रदेशाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया पर लगभग एक वर्ष तक केस चलने के बाद 23 मई को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा इस केस का निपटारा करते हुए स्वास्थ्य विभाग को जल्द भर्ती पूरी करने के आदेश जारी किए गए परंतु अभी 3 माह से अधिक समय बीतने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग इस भर्ती को पूरा करने के लिए गम्भीरता नहीं दिखा रहा। यूनियन नेताओं ने बताया कि हर बार की तरह आज फिर स्वास्थ्य डायरैक्टर ने जल्द ही भर्ती पूरी करने का आश्वासन दिया परंतु इन नेताओं ने अब इस झूठे आश्वासन पर असहमति जताई है। उन्होंने कहा कि अगले 10 दिनों तक यदि विभाग ने इस भर्ती को पूरा न किया तो पंजाब भर के हैर्ल्थ वर्कर स्वास्थ्य डायरैक्टर व स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ संघर्ष करते हुए आगामी 27 सितम्बर को स्वास्थ्य मंत्री की कोठी का पटियाला में घेराव करेंगे।  इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सचिव हरजिंदर सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेश बठिंडा, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजिंदर फाज़िल्का, जसवंत मोहाली के अलावा गुरप्रीत मानसा, नवदीप संगरूर, सतनाम फिरोज़पुर, मनदीप रोपड़, पलविंदर मोगा, सुखवीर पटियाला, गुलशन नवांशहर, मंगल भारू व इंद्रजीत लुधियाना आदि नेता भी शामिल थे।